Pro Kabaddi League 2018 Score, Puneri Paltan vs Haryana Steelers highlights: In the third match of the sixth season of PKL, Puneri Paltan stunHaryana Steelers 34-22 in the first match of the evening. The match was played ta at the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium in Chennai.
#PKL2018 #PuneriPaltan #HaryanaSteelers
पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को किया पस्त | पुनेरी पल्टन ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 34-22 से मात दी। पुणे ने प्रत्येक हाफ में दो बार हरियाणा को ऑल आउट किया। नितिन तोमर ने पुणे के लिए सात अंक हासिल किए जिसमें से पांच रेड और दो बोनस प्वाइंट थे। जी.बी. मोरे ने कुल छह अंक हासिल किए जिसमें चार रेड और दो टैकल अंक थे।